कोटा| प्रारंभिक शिक्षा विभाग में 150 शिक्षकों के नाम अपलोड नहीं है। इससे
विभाग में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभाग की ओर से अंग्रेजी और रीट
2016 के पदस्थापन में लगाए अधिशेष 150 शिक्षकों की पोर्टल पर डिटेल अभी तक
अपलोड नहीं हुई है।
जिससे की विभाग की औपचारिकताएं पूरी करने में विभाग को दिक्कतें हो रही
है। अधिकारियों का कहना है इन शिक्षकों की प्रोफाइल पोर्टल पर ऑनलाइन
दिखाई नहीं दे रही है। ऐसे में शिक्षकों के आगामी दिनों में होने वाले
ट्रांसफर में परेशानी होगी।