क्राइम रिपोर्टर. जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की पुलिस गुजरात पुलिस में तैनात
एक एसआई की लापता प|ी को ढूंढने बजाय पिछले पांच दिन से खानापूर्ति कर रही
है।
खास बात यह है कि लापता मुनेश फौजदार के परिजन गांधीनगर थाना पुलिस को
कुछ संदिग्ध युवकों के फुटेज भी उपलब्ध कराकर अपहरण होने की आशंका जताई है,
लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। यह पहला मामला नहीं है,
जिसमें पुलिस की कोई लापरवाही सामने आई है। उधर, थाना प्रभारी सुरेन्द्र
कुमार का कहना है कि फुटेज पुलिस ने निकाले थे, लापता के परिजनों ने नहीं
दिए। लापता मुनेश की तलाश की जा रही है। दरअसल मुनेश फौजदार के पति लोकेश
चौधरी गुजरात पुलिस में एसआई के पद पर तैनात है। मुनेश सैकंड ग्रेड शिक्षक
भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही है और बापू नगर स्थित कृष्णा नगर में
किराये के मकान में रहती है। मुनेश 11 मार्च को टोंक रोड गांधीनगर मोड़
स्थित एक कोचिंग सेंटर पर परीक्षा की तैयारी के लिए गई थी, तब से नहीं लौटी
है।