अलवर| प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए सरकारी शिक्षकों
को पांच बिंदुओं की पूर्ति के बाद ही अनुभव प्रमाण पत्र जारी होगा।
डीईओ
योगेश चंद शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के
अनुभव प्रमाण पत्रों के संबंध में निर्धारित प्रारूप दो प्रतियों में,
पीईईओ से हस्ताक्षरित, निरंतर सेवा होने की जांच, विभागीय कार्यवाही नहीं
होने की जांच व अवधि जिसका अनुभव बन रहा है कि जांच के बाद ही प्रमाण पत्र
बनाए जा सकेंगे। उन्होंने सभी बीईईओ व पीईईओ को इस संबंध में कहा है कि
उपरोक्त पूर्तियों के बाद ही अनुभव प्रमाण पत्र डीईओं के प्रतिहस्ताक्षर के
लिए भेजें।