शिक्षा विभाग का ज्ञान संकल्प पोर्टल ऑनलाइन हो गया है। अब कोई भी कहीं से
सहयोग कर सकता है। शिक्षा निदेशालय से आए अधिकारियों की मौजूदगी में विभाग
के अधिकारियों व ब्लाॅक के कुछ संस्थाप्रधानों ने ऑनलाइन राशि जमा कराई।
इससे पहले राजकीय बागला उमावि के डीसीटीसी केंद्र में कार्यशाला हुई,
जिसमें उपनिदेशक मा. डॉ. महेंद्र कुमार की मौजूदगी में निदेशालय के सहायक
निदेशक दलीप सिंह परिहार ने ज्ञान संकल्प पोर्टल व मुख्यमंत्री विद्यादान
कोष में आर्थिक सहयोग देने की प्रक्रिया का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण किया।
संस्थाप्रधान डाॅ. राजपाल स्वामी, विश्वनाथ भाटी, रमसा एडीपीसी गोविंदसिंह
राठौड़, उपनिदेशक महेंद्र चौधरी ने ऑनलाइन ज्ञान संकल्प पोर्टल पर 500-500
रुपए का योगदान दिया। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक अखाराम
चौधरी ने शाला दर्पण पोर्टल की जानकारी दी। एडीईओ सांवरमल गहनोलिया, बागला
स्कूल के प्रधानाचार्य किशनलाल गहनोलिया, व्याख्याता मुकुल भाटी, पूर्णाराम
मौजूद थे।
पोर्टल फंडिंग गेप को कम करने में होगा मददगार : सहायक निदेशक दलीप
सिंह परिहार ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बनाया जा रहा यह पोर्टल
फंडिंग गेप को कम करने में मददगार साबित होगा। पोर्टल एवं कोष का मुख्य
उद्देश्य राजकीय स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं प्राथमिकताओं के अनुसार
सीएसआर, भामाशाहों, संस्थाओं व क्राउड फंडिंग के माध्यम से आवश्यक धनराशि
का संग्रहण व प्रबंधन करना एवं विद्यालयों के विकास हेतु प्रोजेक्ट्स हेतु
दानदाताओं का सहयोग प्राप्त करना हैं।