राजस्थान यूनिवर्सिटी में इस वर्ष प्रवेश पत्रों में गड़बड़ी के चलते
परीक्षा करीब दस दिन की देरी शुरू हुई थी. इसके बाद विद्यार्थियों सहित
अन्य लोग कयास लगा रहे थे कि परीक्षा में देरी होने के कारण परिणाम भी समय
पर जारी नहीं किए जा सकेंगे. लेकिन राविवि कुलपति आरके कोठारी ने इसका खंडन
करते हुए कहा है कि यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं के परिमाण पूर्व निर्धारित
समय पर ही आएंगे. इनमें कोई देरी नहीं होगी.
उन्होंने कहा जल्द ही कॉपियों को चेक करने लिए भेजा जाएगा और उसके बाद समय
पर परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने बताया कि राविवि में नया
शिक्षण सत्र एक जुलाई से शुरू कर दिया जाएगा.
वहीं, मीडिया से बातचीत में कुलपति ने आरयू की गिरती रैकिंग पर चिंता जताते
हुए ये भी कहा कि आरयू की रैकिंग में गिरावट शिक्षक भर्ती नहीं होने के
कारण हुई. अब दिसंबर तक सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इससे
आगे मिलने वाली रैकिंग में सुधार हो जाएगा.
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी के चलते यूजीसी के
मूल्यांकन में यूनिवर्सिटी को तीस में से शून्य मिला था. इसके बाद रैंकिंग
में गिरावट आई थी. इसके बाद कई छात्र संगठनों ने सवाल किए थे और शिक्षकों
की भर्ती कराने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किए थे.