शिक्षकों की वेतन विसंगतियां जल्द दूर होंगी. इस संबंध में शिक्षा
राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने वित्त विभाग को निर्देश दे दिए हैं.
शिक्षकों की वेतन विसंगतियों के मामले को लेकर गुरुवार को सचिवालय में
शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी की शिक्षक महासंघों के साथ हुई अहम वार्ता हुई.
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि शिक्षकों की सातवें वेतन
आयोग से जुड़ी विसंगतियों को दूर की जाएगा. इसको लेकर वित्त विभाग को जरूरी
दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. बैठक के बाद देवनानी ने कहा कि शिक्षक
संघों द्वारा समय समय पर प्रस्तुत की गई मांगों पर मंथन किया गया. शिक्षा
मंत्री ने कहा कि शिक्षक संघों के अधिकतर मांगें वित्त विभाग से जुड़ी होने
के कारण वित्त विभाग को जल्द से जल्द कदम उठाने के लिए कहा है. उन्होंने
कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की मांगों के प्रति सदैव गंभीर रही है.
सरकार शिक्षा में सुधारों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है. बैठक के
बाद राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम गुट) के अध्यक्ष सियाराम शर्मा ने कहा कि
वार्ता सकारात्मक माहौल में हुई है. शिक्षामंत्री ने वेतन विसंगतियों से
जुड़ी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया है. बैठक में शिक्षा विभाग के
प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार समेत विभिन्न संघों के प्रतिनिधि शामिल
हुए.