Important Posts

Advertisement

समस्याओं को लेकर आज बीईईओ से मिलेंगे शिक्षक

भादरा| राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा भादरा के शिक्षकों की बैठक रविवार को सतपाल बेनीवाल की अध्यक्षता में हुई।
इसमें उपशाखा के चुनाव करवाने, विद्यालय समय परिवर्तन व 2008 में नियुक्त अध्यापकों की वेतन विसंगतियों को लेकर सोमवार को ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। बैठक में महेन्द्र सरावग, घड़सीराम, धर्मपाल देवना, जोगेन्द्र मोठसरा, दुलीचंद बिजारणियां, प्रेमप्रकाश शर्मा, शिशपाल, गौरीशंकर, करणीसिंह, सत्यनारायण, देवीदत्त, जुगलाल, बलवानसिंह, रामकुमार कस्वां, वेदप्रकाश नेहरा आदि उपस्थित थे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography