Important Posts

Advertisement

सरप्लस शिक्षकों की काउंसलिंग कल, सूची नहीं हुई जनरेट

बीकानेर | जिले की प्राथमिक-उच्च प्राथमिक स्कूलों में एकीकरण सहित अन्य कारणों से सरप्लस हुए शिक्षकों की काउंसलिंग अब तीन अप्रैल को होगी।
शाला दर्शन पोर्टल पर अधिशेष कार्मिकों की मैपिंग के बाद राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद स्थित शाला दर्शन प्रकोष्ठ से शिक्षकों की सूची जारी होगी। यह सूची रविवार तक जारी होनी थी मगर तकनीकी कारणों से अधिशेष कार्मिकों की सूची अभी तक पोर्टल पर जनरेट नहीं हो पाई है। ऐसे में 2-3 अप्रैल को प्रस्तावित अधिशेष कार्मिकों की काउंसलिंग अब तीन अप्रैल को डीईओ प्रारंभिक कार्यालय में होगी। विदित रहे कि शाला दर्शन पोर्टल पर अधिशेष एवं अप्रदर्शित कार्मिकों का दूसरी स्कूलों में समायोजन करने के निर्देश पिछले माह प्रारंभिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव घनश्यामलाल शर्मा की ओर से जारी किए गए थे। राज्य स्तर पर करीब 312 शिक्षक अधिशेष है। जिनका काउंसलिंग के जरिए दूसरी स्कूलों में पदस्थापन किया जाएगा। बीकानेर जिले की स्कूलों में अधिशेष कार्मिकों की संख्या 70 के करीब बताई जा रही है।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography