चूरू | महावीर प्लाजा स्थित गुरुकुल एकेडमी में रविवार को शिक्षक भर्ती
फर्स्ट ग्रेड व सैकेंड ग्रेड तथा एलडीसी पर सेमिनार हुई। संस्था प्रधान
कैलाश सैनी ने आगामी भर्तियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकारी नौकरी
का यह एक गोल्डन चांस है, जिसमें मेहनत करके सफलता प्राप्त की जा सकती है।
अभी वर्तमान में काफी मात्रा में भर्तियां है और कॉलेज की परीक्षाएं लगभग
पूर्ण हो चुकी है अभी अपना समय न गंवाते हुए भविष्य की तरफ सोचना चाहिए।
संस्था के अध्यापक हरिशंकर शर्मा, राकेशकुमार सैन, तथा राकेश कुमार वर्मा
ने व्याख्यान दिया।