जयपुर | उच्च शिक्षा विभाग ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में
चल रही शिक्षक भर्ती पर रोक लगाने के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए है।
भर्ती को लेकर अनियमितताओं की शिकायत के आधार पर ये निर्णय लिया गया है।
जिन- जिन बिंदुओं पर अनियमितताओं की शिकायतें हुई है, उसकी उच्च स्तरीय
जांच भी कराई जाएगी। हालांकि इस संबंध में जांच कमेटी जल्द गठित कर दी
जाएगी। विश्वविद्यालय में टीचिंग के 62 पदों पर भर्तियां प्रोसेस में है।
गौरतलब है कि जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की भर्तियों पर कुछ बेरोजगार
शिक्षकों ने अनियमितताओं का आरोप लगाया था।