धौलपुर | सन् 2012 के बाद नियुक्त प्रारंभिक शिक्षा में नियुक्त शिक्षकों व
शारीरिक शिक्षकों का परीवीक्षा काल पूरा होने पर अन्य शिक्षकों की तरह ही
उनके भी स्थानांतरण किए जाएं। इस मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे के ओएसडी रतनलाल योगी को शिक्षक संघ एकीकृत की जिलाध्यक्ष
रेखा शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा
गया है कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार 31 दिसंबर 2012 के बाद प्रारंभिक
शिक्षा में नियुक्त शिक्षकों व शारीरिक शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं होंगे,
में संशोधन कर उनके भी स्थानांतरण किए जाएं। उन्होंने बताया कि शिक्षक व
शारीरिक शिक्षक भर्ती 2013-2015में नियुक्त सभी शिक्षकों व शारीरिक
शिक्षकों का परिवीक्षा काल पूरा हो गया है। सभी शिक्षकों व शारीरिक
शिक्षकों का वेतन नियमितीकरण एवं स्थायीकरण भी हो गया है। ऐसे में उनके
स्थानांतरण सरकार को करने चाहिए। ज्ञापन लेने के बाद ओएसडी योगी ने आश्वासन
दिया कि वे मुख्यमंत्री से बात कर उक्त कार्य को करवाने का प्रयास करेंगे।
वहीं जिला महामंत्री अब्दुल सगीर व प्रीति परमार ने बताया कि कई शिक्षकों
को दिसंबर, फरवरी, मार्च का वेतन नहीं मिला है। इसलिए संबंधित पीईईओ को
निर्देशित कर शिक्षकों का वेतन दिलवाया जाए। वहीं 2012 में नियुक्त
शिक्षकों को भी एरियर दिलवाने की मांग की। इस पर ओएसडी योगी ने डीईईओ को
इसका समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एकीकृत महासंघ के जिलाध्यक्ष
चंद्रभान चौधरी, भागेंद्र परमार, हीरालाल, अरविंद भातरा, मनीष पहाड़िया,
गंगाराम गुर्जर, मुकेश पाठक, मंगल सिंह, सुशीला, चिंकी शर्मा आदि उपस्थित
थे।
राजाखेड़ा | राजस्थान शिक्षक संघ एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के
पदाधिकारियों ने राजाखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में
एसडीएम हिम्मत सिंह को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया
गया कि वर्ष 2012-13 एवं 2015 में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों का
परिवीक्षा काल पूर्ण हो चुका है, इन अध्यापकों को स्थानांतरण प्रक्रिया में
शामिल कर इन शिक्षकों के भी स्थानांतरण किए जाएं। काफी लंबे समय पश्चात
प्रदेश की सरकार ने स्थानांतरण प्रक्रिया को अनुमति दी है जो एक सराहनीय
कार्य है। साथ ही शिक्षक संघ अपेक्षा करता है कि स्टाफिंग पैटर्न के तहत पद
के विरुद्ध लगे हुए कार्मिकों को जिले में पदों के विरुद्ध स्थानांतरण किए
जाएं। इस अवसर पर विजय सिंह, अशोक कुमार, अरविंद, अनिल, सुनील, राजेंद्र,
राकेश, संजीव, कन्हैयालाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।
धौलपुर. सीएम के ओएसडी को ज्ञापन देते हुए।