Important Posts

Advertisement

नए पदों पर पदस्थापित हुए शिक्षक,अपनी पंचायतों में पदस्थापित नहीं होने से निराश दिखे कुछ शिक्षक

सवाईमाधोपुर. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक कार्यालय में मंगलवार को प्रबोधक लेवल द्वितीय व अन्य शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। इसमें राज्य सरकार के नियमानुसार शिक्षकों का समायोजन किया गया। इधर, काउंसलिंग के दौरान कुछ शिक्षक अपनी पंचायत या ब्लॉक में जगह नहीं मिलने पर निराश दिखे।
अवर उपजिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि प्रबोधक लेवल द्वितीय में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व शारीरिक शिक्षक में योग्यता रखने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग हुई। इस दौरान गणित व विज्ञान में दस, अंग्रेजी में सात, हिन्दी में दो, सामाजिक विज्ञान में नौ, संस्कृत उर्दू में आठ व पीटीआई में 16 शिक्षकों का समायोजन किया गया। प्रबोधकों को उनकी योग्यता के अनुसार शारीरिक शिक्षक, लेवल द्वितीय एवं लेवल प्रथम के पदों पर नियुक्ति दी गई। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रबोधक जो कि अन्य विषयों की योग्यता रखते है,
उनका उचित लाभ बालकों को मिल सके, इसके लिए उनका लेवल परिवर्तित किया गया है। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेश शर्मा, एडीपीसी मनमोहन दाधिच, उप जिला शिक्षा अधिकारी गोकुलेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कैलाश गुप्ता, ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सवाईमाधोपुर घनश्याम महावर आदि मौजूद थे।

कुछ शिक्षक दिखे व्यथित
इधर, प्रबोधक लेवल द्वितीय व शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान कुछ शिक्षक अपनी पंचायतों में पदस्थापित होना चाह रहे थे, लेकिन उनके ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में पद रिक्त नहीं होने से पदस्थापित नहीं किया गया। बौंली व खण्डार के करीब चार-पांच शिक्षकों को ब्लॉक से बाहर नियुक्ति मिलने से व्यथित नजर आए।


पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया में नहीं पहुंचे एसडीएमसी सदस्य
सवाईमाधोपुर पंचायत सहायक भर्ती आवेदकों ने जिला कलक्टर से जीनापुर में भर्ती के दौरान एसडीएमसी सदस्यों के शामिल नहीं होने की शिकायत की है। ज्ञापन में बताया कि मंगलवार को राउमावि विद्यालय जीनापुर में पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया हुई। इसमें एसडीएमसी का एक भी सदस्य उपस्थित नहीं था। पंचायत सहायक आवेदकों ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के बाद एसडीएमसी सदस्यों के हस्ताक्षर कराए जाने की आशंका है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया को नियमानुसार कराने की मांग की। इधर, पंचायत सहायक भर्ती आवेदकों ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, तहसीलदार व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को ज्ञापन सौंपकर पंचायत सहायक भर्ती प्रक्रिया को नियमानुसार करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि पूर्व में भर्ती प्रक्रिया नियम विरूद्ध होने से दो बार निरस्त कर दी गई। इनका मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया पर सवालिया निशाना लग गया है। भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार नहीं होने से पंचायत सहायकों ने रोष जताया।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography