Important Posts

Advertisement

शिक्षकों की काउंसलिंग : पहले दिन 175 शिक्षकों/ प्रबोधकों की काउंसलिंग की गई थी

सीकर.प्रबोधक पद निर्धारण व अप्रदर्शित शिक्षक मॉड्यूल एंट्री के कारण ब्लॉक में अधिशेष हुए शिक्षकों की काउंसलिंग जिला परिषद सभागार में दो दिन तक की गई। पहले दिन 175 शिक्षकों/ प्रबोधकों की काउंसलिंग की गई थी।

अतिरक्ति जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक विक्रम सिंह ने बताया कि काउंसलिंग के माध्यम से शिक्षकों/ प्रबोधकों को रिक्त स्थानों पर लगाया जाएगा। इसमें उनकी पसंद के विद्यालय को प्राथमिकता दी जाएगी। दूसरे दिन बुधवार को लेवल एक व लेवल दो के 234 विद्यार्थियों की काउंसलिंग हुई। अधिकांश शिक्षकों ने सहमति पत्र भर दिए। करीब तीस ने असमहति जताई। इधर काउंसलिंग को लेकर शिक्षकों में जोरदार उत्साह रहा।
असहमति वालों का क्या होगा
करीब तीस से अधिक शिक्षकों ने जगह (स्थान) को लेकर असहमति जताई है। उन्होंने कहा कि जो स्थान शेष है, वे उनकी पसंद के अनुसार नहीं है। अब ऐसे शिक्षकों को उनकी पसंद की बजाय शिक्षा अधिकारी ऐसी जगह लगाएंगे, जहां जगह खाली है। यानि पहले शिक्षक की पसंद के अनुसार विद्यालय मिलते, अब शिक्षा अधिकारी की पसंद/ खाली जगह के अनुसार शिक्षकों को लगाया जाएगा। सीएम के दौरे से अटका मामला
अब जिला परिषद में जिला स्थापना समिति की बैठक होगी। जिसमें जगह व अन्य पर अंतिम मुहर लग जाएगी। लेकिन जिले में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दौरा प्रस्तावित होने के कारण हाल ही में जिला स्थापना समिति की बैठक नहीं होगी। अधिकारी मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। अब संभवत दस या पंद्रह दिन बाद जिला स्थापना समिति की बैठक हो सकती है।
विद्यार्थियों को मिलेंगी स्कूटी व लेपटॉप

सीकर. एसके स्कूल में गुरुवार को जिले के मेधावी विद्यार्थियों को लेपटॉप वितरण योजना के तहत 1215 लेपटॉप बांटे जाएंगे। बेटियों को स्कूटी दी जाएगी। समारोह की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे से होगी। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम जगदीश प्रसाद शर्मा ने बताया कि लेपटॉप वितरण योजना के अलावा मेधावी बालिकाओं को 17 स्कूटी व पद्माक्षी योजना में 12 बालिकाओं को स्कूटी वितरण की जाएगी। समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी एवं देवस्थान मंत्री मंत्री राजकुमार रिणवां होंगे। विशिष्ट अतिथि चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, सैनिक कल्याण सलाहकार सिमति के अध्यक्ष प्रेमङ्क्षसह बाजौर, विधायक रतनजलधारी, जिला प्रमुख अर्पणा रोलन, शिक्षा विभाग के निदेशक नथमल डिडेल, जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल, एसपी विनित राठौड़ सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित होंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography