सांगोद/कोटा. मोरुकलां पंचायत में मंगलवार को हुई पंचायत सहायक भर्ती
प्रक्रिया फिर विवादों में घिर गई है। यहां पंचायत सहायक भर्ती के लिए
आयोजित एसडीएमसी की बैठक में क्षेत्र से बाहर के अभ्यर्थियों को भर्ती
प्रक्रिया में शामिल करने का विरोध करते हुए स्थानीय अभ्यर्थियों ने हंगामा
कर दिया। विरोध के बाद समिति ने भी बैठक में स्थानीय अभ्यर्थियों के ही
आवेदन लेकर चयन प्रक्रिया पूरी की।
ऐसे में अन्य गांवों से आए
अभ्यर्थियों को फिर निराश लौटना पड़ा। उनके आवेदन तक समिति ने स्वीकार नहीं
किए। दिनभर कई अभ्यर्थी आवेदन हाथों में थामे साक्षात्कार की उम्मीद में
यहां डटे रहे।
समिति का दावा है कि भर्ती प्रक्रिया पूरे नियम एवं
कायदों से की गई है। जबकि हकीकत यह है कि भर्ती प्रक्रिया में बाहरी
आवेदकों को शामिल नहीं किया गया। उल्लेखनीय है कि पंचायत सहायक भर्ती को
लेकर यहां पूर्व में हुई भर्ती प्रक्रिया के दौरान भी स्थानीय अभ्यर्थियों
ने अन्य क्षेत्रों से आए अभ्यर्थियों को आवेदन नहीं करने देने पर शिक्षा
विभाग ने भर्ती प्रक्रिया निरस्त कर दी थी। विभाग के निर्देश पर मंगलवार को
यहां पुन: भर्ती प्रक्रिया के लिए एसडीएमसी की बैठक आयोजित हुई। बाहरी
अभ्यर्थियों को दरकिनार कर स्थानीय आवेदन भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया
गया।
अंदर भी नहीं घुसने दिया
पंचायत सहायक में आवेदन
करने पहुंचे अन्य अभ्यर्थियों को आवेदन नहीं करने देने की मांग पर स्थानीय
अभ्यर्थियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। अन्य क्षेत्र से आए
अभ्यर्थियों ने भी इसका विरोध किया तथा आवेदन करने पर अड़ गए। सूचना पर
पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन वो भी सिर्फ मूकदर्शक बने रहे। स्थानीय
अभ्यर्थियों व समिति के कई सदस्यों ने बाहरी अभ्यर्थियों को परिसर में ही
रोक लिया। कक्ष तक नहीं जाने दिया। वंचित अभ्यर्थियों का आरोप है कि
स्थानीय अभ्यर्थियों को फायदा पहुंचाने के लिए समिति ने उनके आवेदन तक
स्वीकार नहीं किए।