भास्कर संवाददाता | झुंझुनूं शिक्षकों को बीएलओ के कार्यभार से हटाने की मांग को लेकर शिक्षक
संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट पर धरना
दिया जाएगा।
समिति के सदस्य राजकुमार मूंड ने बताया कि शिक्षा अधिकार
अधिनियम व न्यायालय के निर्देश है कि शिक्षकों से बीएलओ का कार्य नहीं
करवाया जा सकता। प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक ने भी 17 जनवरी 2018
को अध्यापकों से बीएलओ का कार्य नहीं करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद
भी शिक्षकों से बीएलओ का कार्य करवाया जा रहा है। शिक्षक इसको लेकर एसडीएम व
कलेक्टर को ज्ञापन भी दे चुके है लेकिन अब तक बीएलओ के कार्य से मुक्त
नहीं किया गया है।