जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से बेरोजगारों की मांगों को
लेकर रविवार को ज्योति नगर टी पॉइंट पर महासभा हुई। इसमें प्रदेशभर से आए
बेरोजगारों ने सरकार के सामने 4 सूत्री मांग रखी और उन्हें पूरा नहीं करने
पर आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।
प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि बाहरी
राज्यों के अभ्यर्थी यहां 50 फीसदी कोटे में शामिल होते हैं, जबकि अन्य
राज्यों में बाहरी राज्यों का कोटा बहुत कम है। कोटा अधिक होने से राजस्थान
की भर्तियों में यहां के अभ्यर्थियों को नुकसान हो रहा है। इसलिए बाहरी
राज्यों का कोटा घटाकर 5 फीसदी तक फिक्स करने की जरूरत है। साथ ही
बेरोजगारों ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 में सेकंड लेवल में स्नातक
का वेटेज 5 से 10% तक सीमित करने, प्रतिबंधित जिलों को छोड़कर एक अभ्यर्थी
को रीट के प्रमाण पत्र से एक बार ही नौकरी लगने और दुबारा उसके उपयोग पर
रोक लगाने, पंचायत राज एलडीसी भर्ती-2013 की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से
जल्द शुरू करने की मांग भी रखी।