बेगूं | दिव्यांग शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री से गृह जिलों में स्थानांनतरण
करवाने की मांग की है। शिक्षक हेमराज नागर, विमल नागर, आरीफ मोहम्मद,
हंसराज मीणा आदि ने शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी से गृह जिले में
स्थानांनतरण कर सड़क से जुड़े स्कूलों में लगाए जाने की मांग की है।
द्वितीय
श्रेणी शिक्षक भर्ती से चयनित शिक्षकों से विभाग द्वारा परिवेदनाएं ली गई
थी और निस्तारण एक माह में किए जाने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन तीन
वर्ष बीत जाने के बाद भी भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। प्रशासनिक
सुधार नियमों के अनुसार भी दिव्यांगों को गृह जिले व सड़क से जुड़े स्कूल में
नियुक्ति देने का नियम है, फिर भी सरकार ने की मांग पर विचार नहीं किया।