बारां| विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की ओर से जिले की नवीन
शिक्षक भर्ती तैयारी को लेकर बुधवार को स्वामी विवेकानंद विद्या निकेतन
माध्यमिक स्कूल में शिक्षा संस्थान की बैठक जिलाध्यक्ष गजानंद नागर की
अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिक्षण सत्र 2018-19 में होने वाले नवीन शिक्षक
भर्ती साक्षात्कार, प्रशिक्षण व नियुक्तियों पर चर्चा की गई।
जिला सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा व मंत्री प्रमोद कुमार राठौर ने बताया
कि बैठक में जिला शिक्षक चयन समिति के पदाधिकारियों ने तय किया कि नवीन
शिक्षक भर्ती तीन चरणों में संपन्न होगी। प्रथम चरण में 12 मई को स्वामी
विवेकानंद विद्या निकेतन माध्यमिक स्कूल बारां, 13 मई को आदर्श विद्या
मंदिर माध्यमिक स्कूल छबड़ा तथा 14 मई को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल
सीसवाली पर साक्षात्कार होंगे। नवीन शिक्षक चयन समिति में शिक्षा विभाग के
विभागीय प्रतिनिधि, विद्या भारती के प्रांतीय एवं जिले के पदाधिकारियों के
पैनल की ओर से नवचयनित पात्र शिक्षकों का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण नौ
से 16 जून को आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक स्कूल छबड़ा में होगा। प्रशिक्षण
लेने के बाद ही नियुक्ति दी जाएगी। प्रशिक्षण वर्ग में सभी नवीन शिक्षक
विद्या भारती संगठन की प्राथमिक जानकारी, विभिन्न विषयों का सामान्य ज्ञान,
शिक्षण अभिरुचि, योग्यता एवं क्षमता का मूल्यांकन कर कौशल उन्नयन तथा
क्षमता संवर्धन करेंगे। जिलाध्यक्ष की आेर से वर्ग संचालन टोली की घोषणा की
गई। जिसमें बारां से ओमप्रकाश पाराशर, किशनगंज से कृष्णकन्हैया पांचाल,
समरानियां से जोधराज नागर, नाहरगढ़ से सत्यनारायण पांचाल, छबड़ा से अमृतलाल
मीणा, मनोरमा शर्मा, छीपाबड़ौद से हरिसिंह गोचर, अटरू से कुंजबिहारी राठौर,
अंता से घनश्याम वर्मा, सीसवाली से राकेश गौतम, सत्यनारायण मेघवाल, मांगरोल
से गिरिराज कुमार वर्मा आदि को दायित्व सौंपा गया है।