दौसा| अखिल राजस्थान विद्यालय शिक्षक संघ अरस्तू की जिला कार्यकारिणी की
बैठक जिलाध्यक्ष मानसिंह गुर्जर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों
की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, जिसमें पीईईओ द्वारा प्रारंभिक
शिक्षा के कार्मिकों के वेतन, एरियर में भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने की
शिकायत की।
संगठन ने निदेशक द्वारा जारी निर्देश की पालना की मांग जिला
शिक्षा अधिकारी से की। जिसके अनुसार प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन पहले आहरित
कर अपने स्टाफ का वेतन बाद में हारित किया जाए। प्रदेश महामंत्री नंदू
सिंह राजपूत ने बताया कि संगठन द्वारा राज्य सरकार को 11 सूत्री मांग पत्र
प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें शिक्षकों की वेतन विसंगती दूर करने,
अनुसूची 5 में संशोधन कर कर्मचारियों की कटौती बंद करने, सातवें वेतन आयोग
जनवरी 2016 से नकद भुगतान करने, शिक्षकों के अंतर जिला, अंतर मंडल
स्थानांतरण पर उनकी वरिष्ठता नियुक्ति तिथि मानने की मांग की।