अजमेर
| राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) प्रथम व द्वितीय लेवल की
आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज हो चुकी हैं, अब माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित
आपत्तियां निवारण समितियों की बैठकें आयोजित कर विषयवार विशेषज्ञों
आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा।
रीट की आंसर-की जारी करने के बाद अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां
मांगी गई थीं। बोर्ड से प्राप्त सूत्रों के मुताबिक रीट की द्वितीय लेवल की
आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 31 मार्च अंतिम तिथि थी, जबकि प्रथम लेवल की
आपत्तियां 30 मार्च तक दर्ज की गईं। रीट की परीक्षा दे चुके करीब 9 लाख
अभ्यार्थियों को परिणाम घोषित होने आैर शिक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार
है। अप्रैल माह में रीट का परिणाम घोषित होगा। मालूम हो कि माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड द्वारा रीट प्रथम व द्वितीय स्तर के लिए आपत्तियां ऑनलाइन मांगी गई
हैं, विषयवार विशेषज्ञ समितियों द्वारा अब आपत्तियों की निस्तारण किया
जाएगा। इसके बाद परिणाम जारी होगा।