जिले में 806 ग्रेड थर्ड शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए प्रारंभिक व माध्यमिक
शिक्षा विभाग में आवेदन किए हैं। आवेदनों की जांच का काम शुरू हो गया है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी ट्रांसफर के लिए कोई गाइडलाइन नहीं
मिली है। संभवतया अगले महीने ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
डीईओ मा. कार्यालय में 381 व डीईओ प्रा. में 425 आवेदन ट्रांसफर के लिए आए
हुए हैं। फिलहाल अंतर जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों की
सूचनाओं का डीईओ स्तर पर वेरीफिकेशन होगा। शिक्षकों की ओर से प्रस्तुत
सूचनाओं का सत्यापन होने के बाद तबादला आदेश जारी किए जाएंगे। डीईओ मा.
पितरामसिंह काला ने बताया कि आवेदन करने वाले शिक्षकों के पदस्थापन स्थान,
लेवल एक और दो का मूल विषय सहित मिलान, विशेष श्रेणी में आवेदन करने वाले
शिक्षकों के तथ्यों का सत्यापन करने का काम होगा। उधर, प्रारंभिक जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन की स्क्रूटनी का कार्य शुरू हो गया है।
शाला दर्शन के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करवाया जाएगा। इस काम में लगभग
सप्ताहभर लगने की संभावना है।