जयपुर।
7वें वेतनमान की मांग को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने
शनिवार को कुलपति कार्यालय पर धरना दिया। इसके अलावा शिक्षकों की मांग है
कि मार्च 2017 मार्च के बाद रिटायर हुए लोगों को पेंशन व ग्रेच्युटी का
भुगतान किया जाए और शिक्षक पदोन्नति योजना (सीएएस) का लाभ ज्वाइनिंग के
टाइम से ही दिया जाए।
शिक्षकों के धरने में प्रोफेसर्स, विभागाध्यक्ष, डीन
सहित शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हो रहे हैं। ऑल राजस्थान
यूनिवर्सिटीज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डा बीडी रावत के अनुसार सिंडिकेट
ने 11 लोगों को पेंशन देने का निर्णय लिया, पर भुगतान नहीं हुआ। जबकि अन्य
73 लोगों को यह लाभ दे दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने 7वें पे कमिशन का
लाभ अपने कर्मचारियों को दे दिया है, लेकिन स्टेट यूनिवर्सिटीज को नहीं
दिया गया है।