कोटा| राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर में बुधवार को हुई विभागीय पदोन्नति
समिति की बैठक में 2701 सैकंड ग्रेड शिक्षकों को व्याख्याता बनाया गया है।
आयोग के सदस्य के आर बगडिय़ा की अध्यक्षता में हुई डीपीसी में पांच विषयों
के पात्र सैकंड ग्रेड शिक्षकों का चयन किया गया। माध्यमिक शिक्षा निदेशक
नथमल डिडेल ने इसकी जानकारी दी।