रायसिंहनगर| सातवें वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने लिए गठित सावंत कमेटी
कर्मचारियों की सुनवाई शुरू करने जा रही है।
संगठन के जिला मंत्री
भूपेंद्र सिंह ने बताया की वार्ता के लिए प्रदेशाध्यक्ष शशिभूषण शर्मा व
वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा को शिक्षकों की वेतन विसंगतियों के
संबंध में सुनवाई के लिए 25 अप्रैल को दोपहर 2:30 सामंत कमेटी से वार्ता के
लिए बुलाया है। वार्ता में संघ पदाधिकारी केंद्र के समान वेतन, समय वृद्धि
वापस लेने, पद के अनुरूप नियमित पदोन्नति देने, संविदा कार्मिकों को अन्य
सरकारी कर्मचारियों के समान मानदेय देने, आवासीय प्रशिक्षण शिविर को गैर
आवासीय करने की मांग की जाएगी।