जयपुर | सर्व शिक्षा विभाग (एसएसए) में पिछले दस सालों में शिक्षकों के
वेतन पर 2364.53 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वर्ष 2008-09 में एसएसए मद
में शिक्षकों के वेतन पर 992.54 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। जो वर्ष 2016-17
तक बढकर 3357.07 करोड़ रुपए तक पहुंच गए।
छठा वेतनमान, सातवां वेतन लागू
करने और शिक्षकों की संख्या में हुई बढ़ोतरी के कारण वेतन की खर्च राशि में
उछाल आया है। हर साल वेतन पर जो राशि खर्च हो रही थी। वह एसएसए के बजट की
80 से 90 फीसदी राशि थी। केंद्र सरकार ने अब इस प्रोजेक्ट को अलग से चलाने
से इंकार कर दिया। इसको माध्यमिक शिक्षा अभियान में मर्ज किया गया है।