राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती-2016 की
फाइलें नवलगढ़ पुलिया पर पड़ी मिली। फाइल में अभ्यर्थियों के फार्म, भर्ती
आदेश आदि दस्तावेज थे।
राजेंद्र झूरिया, दिनेश शर्मा, बाबूलाल शर्मा ने
बताया कि हमें करीब 20-25 फाइलों का पूरा बंडल मिला था। उन्होंने फाइल
एडीएम जयप्रकाश नारायण को दे दीं। एडीईओ विक्रमसिंह ने बताया कि फाइलें जिप
कर्मचारी से गिर गई थीं। हमने कलेक्ट्रेट से फाइल ले लीं।