राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर बजट घोषणा
2018 में घोषित शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की
मांग की है। प्रदेश महामंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि स्टाफिंग पैटर्न
2017 में शारीरिक शिक्षकों के 3600 पद समाप्त किए गए थे।
संगठन के प्रदेश
नेतृत्व द्वारा समय-समय पर की गई मांग के आधार पर राज्य सरकार द्वारा हाल
ही में जारी बजट में 4500 पदों पर शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति की घोषणा
की है। संगठन मांग करता है कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ हो तथा चुनाव
से पूर्व अक्टूबर माह तक सबको नियुक्ति देकर पदस्थापित किया जाए। संगठन के
जिलाध्यक्ष नोर्तमल मालव व महामंत्री भवानीशंकर नागर ने कहा कि बेरोजगार
शारीरिक शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं तथा स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों
के पद रिक्त होने से खेल गतिविधियां भी प्रभावित हो रही हैं। संघ के
कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेहता, उपाध्यक्ष ऋचा वर्मा, वरिष्ठ सदस्य
रामप्रताप गोचर, गोपीवल्लभ चौरसिया, दिनेश गांधी, राधेश्याम पोटर,
गोपीकृष्ण शर्मा, सुरेश चतुर्वेदी, प्रेमनारायण नागर, साजिद हुसैन, साबिर
हुसैन, दीप्ति मदान, नेमीचंद शर्मा, आत्माराम मीणा, यदुनंदन जोशी, महेश
मेहता, गजेंद्र वर्मा, गिर्राज दाधीच आदि ने कर्मचारियों को एक समान पुरानी
पेंशन देने व शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की
मांग की है।