Important Posts

Advertisement

बिना सूचना के गायब रहा शिक्षक तनख्वाह काटी तो डीईआे से उलझा

बांसवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय में शुक्रवार को अजीब हालात सामने आए, जब डीईओ के सामने एक शिक्षक बिफरने लगा। गैरहाजिर रहने पर तनख्वाह काटने की सख्ती पर प्राचार्य से स्कूल में उलझने के बाद उसने यहां भी अमर्यादित होकर बदजुबानी नहीं छोड़ी, तो डीईओ ने उसे निकल जाने को कह दिया।

हुआ यूं कि सीनियर सैकंडरी स्कूल भलेर भोदर की प्राचार्य आनंदी कटारा अपने अधीन सैकंड ग्रेड शिक्षक श्रीकांत मीणा की ओर से स्कूल में किए जा रहे बर्ताव से परेशान होकर डीईओ कार्यालय पहुंची। यहां अपनी पीड़ा बताते हुए वे रो पड़ीं। उन्होंने डीईओ आरपी द्विवेदी को बताया कि मीणा 14 फरवरी से 22 फरवरी तक बिना सूचना दिए गैरहाजिर रहे। इस बारे में जवाब मांगने पर भी नहीं दिया, तो उन्होंने तनख्वाह काटी। फिर इस बारे में चर्चा पर जवाब मांगा, तो नहीं भी जवाब दिया और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर दुर्व्यवहार किया। ऐसे माहौल में काम करने में खुद को अक्षम बताते हुए कटारा का गला रुंध गया। इस पर डीईओ ने शिक्षक मीणा को हाथों-हाथ नोटिस थमाया। कार्यालय अधीक्षक से इसे लेने से इनकार कर मीणा यह कहकर डीईओ के सामने ही अड़ गए कि मैंने छुट्टी की सूचना दी थी और पहले नोटिस में संशोधन किया जाए, तभी वह उसे लेगा।

बहस ज्यादा बढ़ी, तो उस दौरान मौजूदा पृथ्वीगंज स्कूल के प्राचार्य वसुमित्र सोनी ने दखल दिया और इसे उच्चाधिकारी के सामने अनुशासनहीनता बताते हुए मीणा को लिखित जवाब में अपनी बात कहने की सलाह दी, लेकिन वे ठस से मस नहीं हुए। इस पर डीईओ द्विवेदी ने शिक्षक को तुरंत रवाना कर दिया। बाद में प्राचार्य कटारा भी वस्तुस्थिति से अवगत करवाकर डीईओ से आगे के दिशा-निर्देश लेने के बाद लौट गई।

दफ्तर में भलेर भोदर स्कूल के शिक्षक श्रीकांत मीणा का रवैया खराब था। समझाने पर भी बात नहीं मानी, इसलिए रवाना करना पड़ा। मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्कूल की प्राचार्य को अगले आदेश तक उनकी तनख्वाह नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। -आरपी द्विवेदी, डीईओ माध्यमिक

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography