भर्ती में धांधलियों के आरोपों से सबक लेते हुए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने
पहली बार शिक्षक तृतीय श्रेणी भर्ती 2016 के दस्तावेज सत्यापन के बाद चयनित
अभ्यर्थियों के शैक्षणिक दस्तावेज शाला दर्शन पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं।
इससे कोई भी किसी भी अभ्यर्थी के दस्तावेजों की जांच कर सकता है। चयन एवं
पात्रता संबंधी आपत्ति होने पर जिला परिषद कार्यालय और शिक्षा निदेशालय में
28 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ताकि किसी भी अपात्र अभ्यर्थी को
नियुक्ति नहीं मिले सके। विभाग ने भर्ती 25 जनवरी को कट ऑफ मार्क्स जारी कर
चयनित अभ्यर्थियों की विषयवार सूची जारी की थी। जिसमें कई अपात्र
अभ्यर्थियों का भी चयन हो गया था। वहीं, ऐसे अभ्यर्थी जो पहले दस्तावेज का
सत्यापन नहीं करवा सके उनको 28 फरवरी तक संबंधित जिला परिषद में दस्तावेज
सत्यापन करवाने का मौका दिया गया है।
वंचित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन करने के निर्देश
हाईकोर्ट ने शिक्षक तृतीय श्रेणी भर्ती- 2016 में फॉर्म अपडेट
करने से वंचित रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन कर उन्हें मेरिट के
अनुसार चयन प्रक्रिया में शामिल करने के निर्देश दिए हैं। चयन प्रक्रिया को
अंतिम निर्णय के अधीन रखा है। अदालत ने यह आदेश किरण वर्मा व अन्य
अभ्यर्थियों की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया है। एडवोकेट संदीप
कलवानिया ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षक तृतीय श्रेणी के
रिक्त पदों के लिए 2016 में भर्ती विज्ञापन निकाला था। खंडपीठ ने चयन
प्रक्रिया को रद्द करते हुए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को पुनः
आवेदन नहीं करने की छूट दी थी। विभाग ने 11 सितंबर को पुनः संशोधित भर्ती
विज्ञापन निकाला। इसमें विभाग ने पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी
अपने आवेदन को विभाग के पोर्टल पर अपडेट करने की शर्त रखी लेकिन सूचना के
अभाव के कारण प्रार्थी अपने आवेदन पत्र को नहीं कर सके।