Important Posts

Advertisement

मंत्री राठौड़ ने 42 शिक्षकों, संविदाकर्मियों और 6 शिक्षिकाओं का किया सम्मान

जिला परिषद के सभागार में सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) की तरफ से शनिवार को हुए समारोह में पंचायतराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने जिले की सात पंचायत समिति क्षेत्र में कार्यरत 42 शिक्षकों व संविदा कर्मचारियों और केजीबीवि की छह शिक्षिकाओं का सम्मान किया।
मंत्री राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में चूरू जिला राजस्थान में प्रथम पायदान पर खड़ा है। समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने पंचायत राज मंत्री को 51 किलो फूलों की माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया। एडीपीसी बजरंगलाल सैनी ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिले में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। संचालन डॉ. कमल शर्मा व शमशेर भालू खां ने किया। समारोह में डीईओ मा. पीतराम सिंह काला, डीईओ प्रा. संपतराम बारुपाल, भाजपा के विक्रमसिंह कोटवाद, पदमसिंह राठौड़, अशोक सिंह शेखावत, एपीसी सुरेंद्र शर्मा, दिलीप मीणा, विरेंद्र मांजू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक व संविदा कर्मचारी उपस्थित थे।

चूरू. संविदा कर्मचारी एसएसए के सम्मानित कर्मचारी अतिथियों के साथ।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography