शिक्षा विभाग में होगी 77000 अभ्यर्थियों की बम्पर सीधी भर्तियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन
शिक्षा विभाग अपने विभिन्न तरह के पदों के लिए 77000 पदों पर जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। जिसे लेकर विभाग में बुधवार को गहन चर्चा की गयी । जिसमें शिक्षा मंत्री ने दिया था बड़ा बयान कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया को जुलाई से पहले-पहले ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
यह भर्ती राजस्थान राज्य के शिक्षा विभाग में हो रही है। जिसमें 54000 थर्ड ग्रेड पदों के लिए की जाएगी । इसके भर्ती के साथ ही 9000 प्रथम श्रेणी, 4500 श्रेणी पदों पर शिक्षक भर्ती होना है । इसके साथ ही 4988 पदों पर स्कूल लेक्चरर की भर्ती होगी।
इनके साथ साथ 1200 प्रधानाध्यापकों, 1200 पदों पर प्रयोगशाला सहायक और 700 पदों पर अन्य भर्ती की जाएगी । 2 दिन पहले ही राजस्थान कैबिनेट ने इन भर्तियों पर मुहर भी लगा दी है। आपको यह भी बता दें कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में समाप्त हुए बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी कि 108,000 पदों पर इसी साल जून तक भर्तियां पूरी कर ली जाएगी। डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेब साइट पर विजिट करके ही आवेदन करें l
4 साल पहले 15 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक नौकरी देने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। ऐसे में युवा सरकार से बुरी तरह से खफा है। जिसके चलते संभावना ये भी है की अभी और भी भर्तियां निकली जाएँगी ..