Important Posts

Advertisement

दो माह से नहीं मिला शिक्षकों को वेतन, उधरी से चला रहे घर खर्च

प्राइमरी सेटअप के शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अालम यह है कि घर खर्च के लिए भी उन्हें इधर-उधर से रुपए उधार लेकर काम चलाना पड़ रहा है। जिले में करीब डेढ़ हजार शिक्षक वेतन नहीं मिलने से परेशान है।


विदित रहे कि जिले में प्रारंभिक शिक्षा में तीन हजार 609 शिक्षक है। इनकों गत साल के नवंबर,दिसंबर माह का भुगतान नहीं मिला है। इनके भुगतान के लिए करीब हर माह नौ करोड़ रुपए की जरूरत रहती है, लेकिन इनमें से करीब पचास फीसदी शिक्षकों को नवंबर 2017 का भुगतान हुआ है। वहीं दिसंबर माह का तो एक भी शिक्षक को भुगतान नहीं हुआ है। इसके चलते अधिकांश शिक्षकों को घर खर्च के साथ-साथ हाेम लोन, पीएम लोन आदि लोनों की किश्त भी जमा नहीं हो रही है। इसके चलते लोन वाले शिक्षकों को संबंधित बैंकों की ओर से किश्त जमा कराने को लेकर परेशान किया जा रहा है।

ब्लाॅकवार शिक्षकों की स्थिति

जिलेमें प्रारंभिक शिक्षा की करीब ग्यारह सौ स्कूलें है। उनमें तीन हजार 609 शिक्षक है। इनमें से टोंक ब्लॉक में 870, निवाई में 760, टोडारायसिंह में 327, मालपुरा में 681, देवली में 495 उनियारा ब्लॉक में 476 शिक्षक है।

टोंकब्लॉक में आए तीन करोड़ रुपए

टोंकबीईओ अशेोक शर्मा ने बताया कि टोंक ब्लॉक के शिक्षकों के लिए नवंबर 2017 के वेतन के लिए तीन करोड़ रुपए आए है। वहीं अन्य के लिए करीब दो-दो करोड़ रुपए आए है। सोमवार तक नवंबर 2017 तक का वेतन बैंकों में जमा हो जाएगा।

जल्दमिलेगा वेतन

डीईओप्रारंभिक शंकरलाल जाट ने बताया कि जिले में पिछले दो माह से अधिकांश शिक्षकों को वेतन हीं मिलने की जानकारी मिली है। अब बजट चुका है। जल्द ही शिक्षकों के बैंक खातों में सीधे नवंबर 2017 का वेतन जमा हो जाएगा।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography