Important Posts

Advertisement

अब शाला दर्पण पर नहीं रहेगी त्रुटियां, देना होगा सर्टिफिकेट

सिरोही| शिक्षाविभाग के ऑनलाइन पोर्टल शाला दर्पण पर अब त्रुटियां नहीं रहेगी। संस्था प्रधानों को शाला दर्पण पोर्टल के सभी मॉड्यूल की सूचनाएं अपडेट होने का प्रमाण-पत्र संबंधित डीईओ को देना होगा। वहीं, डीईओ संबंधित स्कूल की सूचनाओं की जांच करेंगे।
यदि प्रमाण-पत्र देने के बाद भी सूचनाओं में खामियां रही तो संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई होगी। दरअसल, शिक्षा विभाग में पिछले दो सालों से शाला दर्पण पोर्टल की सूचनाओं के आधार पर ही शिक्षकों की पोस्टिंग और रिलीविंग का कार्य हो रहा है, लेकिन अनेक संस्था प्रधानों की ओर से समय पर सूचनाएं अपडेट नहीं करने से कई बार अप्रिय स्थिति बन जाती है। जिसे गंभीरता से लेते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक नथमल डिडेल ने 10 जनवरी तक पोर्टल के सभी मॉड्यूल में अपडेशन कर सही सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश समस्त संस्था प्रधान और डीईओ माध्यमिक को दिए है। संबंधित डीईओ को सूचनाएं अपडेट होने की रिपोर्ट 15 जनवरी तक शिक्षा निदेशालय को भेजनी होगी। एडीईओ अजय माथुर ने बताया कि शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है और निर्धारित तिथि तक निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography