बूंदी| अनिवार्य कला शिक्षा विषय के द्वितीय-तृतीय श्रेणी के पद सृजित कर
शिक्षकों की भर्ती को लेकर बेरोजगार कला आंदोलन संगठन ने विधायक अशोक डोगरा
को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।
अशोक मीणा ने बताया कि भर्ती हो तो हजारों
संगीतज्ञ व चित्रकला में योग्यता प्राप्त विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार
से प्रकाश ही ओर चलेगा तथा रोजगार मिल सकेगा। राजेश, अर्जुन, आयुष, खुशी,
अनमोल, रेखा, तरूण, अनिल, दिया मेवाड़ा, गोविंद मीणा, बुद्धिप्रकाश, प्रदीप,
सुशील आदि शामिल थे।