Important Posts

Advertisement

पांच सूत्री मांगों को लेकर शिक्षकों ने जिला प्रमुख को दिया ज्ञापन

आबूरोड | राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय के पांच सूत्री मांग पत्र और सांतवें वेतन आयोग से संबंधी जारी संघर्ष और आंदोलन के तीसरे चरण को लेकर प्रतिनिधि मंडल जिला प्रमुख से मिला।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पाली विभाग के विभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिला प्रमुख को बताया कि शिक्षक समाज में सांतवें वेतन आयोग को लेकर असंतोष व्याप्त है। यदि इसी प्रकार असंतोष बढता रहा तो कर्मचारियों का सरकार से मोह भंग होने से कोई नहीं रोक पाएगा। प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार जिले में निवास करने वाले जिला प्रमुख तथा सांसद के माध्यम से राज्य सरकार को शिक्षकों की भावना अवगत कराने के लिए ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया था इसी के तहत आबूरोड में जिला प्रमुख के निवास पर विभाग संगठन मंत्री सतीश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंचा तथा शिक्षकों की भावनाओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। शिष्टमंडल में जिला सभा अध्यक्ष डूंगर सिंह देवड़ा, जिला महिला मंत्री रितु भटनागर, जिला संयुक्त मंत्री आलोक गौढ़, जिला महिला उपाध्यक्ष मृदुला शर्मा, तहसील अध्यक्ष भगवान सिंह, तहसील मंत्री ज्योतिर्मय शर्मा, विजय नागौरा, प्रदेश प्रतिनिधि प्रवीण शर्मा संजय झवेरी मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography