Important Posts

Advertisement

शिक्षक ही बना भामाशाह, 104 विद्यार्थियों की फीस जमा कराई

राजकीयमाध्यमिक विद्यालय सुशीलपुरा के एक शिक्षक ने स्कूल के सभी जरूरतमंद 104 विद्यार्थियों की कम्प्यूटर फीस एक लाख रुपए चुकाकर शिक्षकों समाज के समक्ष एक मिसाल पेश की है।
दरअसल सुशीलपुरा माध्यमिक विद्यालय के 104 विद्यार्थी क्लिक योजना में कम्प्यूटर एजुकेशन के तहत अधिकतम 1320 रुपए की फीस जमा नहीं करा पा रहे थे। उधर, इन विद्यार्थियों के लिए कोई भामाशाह भी आगे नहीं रहा था। ऐसे में स्कूल के शिक्षक सुआलाल शर्मा जो कि प्राचार्य का काम भी देख रहे हैं, उन्होंने सभी विद्यार्थियों की फीस के मद में अपने खाते से एक लाख रुपए जमा कराए हंै।

वेतन से ही दे रहे हैं छात्रों को दान

सुआलालशर्मा का कहना है कि उनका सिर्फ सरकारी तनख्वाह पर ही गुजर-बसर है। दो बेटियां थीं, जिनकी शादी हो चुकी है और घर पर सिर्फ वो और उनकी प|ी है दोनों साधारण जीवन जीते है 86 हजार तनख्वाह आती है, इसे समाज सेवा खासकर विद्यार्थियों डवलपमेंट पर खर्च कर रहे है ं, अब तक 13 लाख रुपए डोनेट कर चुके है और पिछले छह साल में करीब साढ़े छह लाख रुपए डोनेट किए हैं।

राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को क्लिक योजना में विशेष रूप से कम्प्यूटर एजुकेशन दिला रही है। इसमें कक्षा से छह से आठ के विद्यार्थियों से 960 रुपए और 9वीं से 10 तक 1320 रुपए प्रति छात्र चार्ज कर रही है। कई स्कूलों में जरूरतमंद विद्यार्थी पढ़ रहे है और इस तरह से फीस चुकाने में असमर्थ है। ऐसे हालात प्रदेश के कई सरकारी स्कूलों के हैं।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography