Important Posts

Advertisement

आगोलाई आदर्श पीएचसी में 16 का स्टाफ, 15 नदारद स्कूलों में टीचर गायब, मैदान में खेलते हुए मिले विद्यार्थी

बालेसर| उपखंडअधिकारी चंद्रशेखर भंडारी बुधवार को नेशनल हाई वे संख्या 125 पर स्थित आगोलाई का आदर्श पीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचें तो वहां की व्यवस्थाएं देखकर दंग रह गये। आदर्श पीएचसी का तमगा लिए आगोलाई पीएचसी में 16 का स्टाफ कार्यरत था।
मगर एक भी कर्मचारी यहां नहीं मिला। एक स्टाफ नर्स नीतू चौधरी मिली वह भी पीछे बने अपने क्वाटर में थी। इस पर उपखंड अधिकारी ने इनके सभी के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जिला कलेक्टर एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर इन सभी कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा हैं। उन्होंने बताया कि रिकॉर्ड देखा तो पता चला की आदर्श पीएचसी में 16 जनों का स्टाफ हैं। जिसमें से 15 जने अनुपस्थित थे। आसपास पता किया तो मालूम चला की यहां पर स्टाफ सुबह के समय आता है और डयूटी करके वापिस चला जाता हैं। उपखंड अधिकारी द्वारा उपस्थित रजिस्टर एवं अन्य रिकॉर्ड की जांच की गई

बिलाड़ा|राजकीयआयुर्वेद चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान 6 में से 3 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गए। वार्ड में एक भी मरीज भर्ती नहीं था। कार्यालय परिसर में अस्त व्यस्त पड़े सूचना पट्ट को विभागीय परिसर के बाहर दीवार पर लगाने के निर्देश दिए। भावी के आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण में एक भी बच्चा नहीं पाया गया। जिस पर विभाग को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। अटल सेवा केंद्र के निरीक्षण के दौरान ग्रामसेवक लिपिक को विभागीय संचालित गतिविधियों के बारे में पूछने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दे पाये और ही संतोषजनक जवाब दे पाये। जिस पर उनको विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने के लिए पाबंद किया गया।

ठाड़िया| राउप्राविगीलाकोर में नौ बच्चों का नामांकन है। जिसमें बुधवार को चार बच्चे नहीं आए थे। यहां दो शिक्षकों को लगा रखा है। जिसमें एक शिक्षक छुट्टी पर था एक अन्य शिक्षक रघुवीर सिंह कार्यालय में मदमस्त बैठे झपकियां ले रहे थे। स्कूल आए बच्चे बोरड़ी पेड़ के नीचे मौज मस्ती करते बेर खा रहे ताे कुछ दीवार पर तो कुछ फाटक पर चढ़े अठखेलिया करते नजर रहे थे। जब शिक्षक रघुवीरसिंह से पढाई नहीं करवाने के बारे पूछा गया तो उन्होंंने बताया कि आप मेरी शिकायत करें जिससे में आराम से मेरे गांव देवानिया जा संकू। इस मामले में सेखाला बीईओ सत्यदेव कविया ने बताया कि शिक्षक को कई बार समझाया है। लापरवाही की है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जोधपुर द्वितीय प्रांरभिक शिक्षा जिला शिक्षा अधिकार ब्रह्मानंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच करवाकर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भोपालगढ़| उपजिला कलेक्टर रामानंद शर्मा ने राजस्व गांव तामड़िया कल्ला की राप्रावि का निरीक्षण किया। स्कूल में 32 विद्यार्थियों का नामांकन होने के बावजूद एक भी विद्यार्थी उपस्थित नहीं था यहा तीन शिक्षक है जिसमें एक अनुपस्थित था।। उपखंड अधिकारी खासे नाराज नजर आए। शिक्षकों को नोटिस जारी कर किया। इस दौरान विद्यालय में लगे शिक्षक रामनिवास जाखड़ ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी पास में एक व्यक्ति के मृत्यु होने के कारण विद्यालय नहीं पाते।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography