Important Posts

Advertisement

REET 2018 : एग्जाम पैटर्न फॉर लेवल वन , एग्जाम पैटर्न फॉर लेवल सैकण्ड ,इस तरह के पूछे जाएंगे सवाल

Third Grade Teacher Vacancies 2017-18 :-
 एग्जाम पैटर्न फॉर लेवल वन

कक्षा 1 से 5
- परीक्षा का समय - 02:30 से 05:00
- योग्यता : बारहवीं कक्षा पास बीएसटीसी
- प्रश्र पत्र 150 अंको का और 5 खंडों में होगा।
खण्ड 1 - बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
खण्ड 2 - भाषा प्रथम का होगा। इसमें हिन्दी,ख् अंग्रेजी, उर्दु, सिंधी, गुजराती व पंजाबी में से एक का चयन करना होगा।
खण्ड 3 - भाषा द्वितीय का होगा। इसमें हिन्दी,ख् अंग्रेजी, उर्दु, सिंधी, गुजराती व पंजाबी में से एक का चयन करना होगा।
खण्ड 4 - गणित खण्ड
खण्ड 5 - पर्यावरण अध्ययन
प्रश्नों का स्तर कक्षा एक से पांच के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सैकण्डरी का होगा।

एग्जाम पैटर्न फॉर लेवल सैकण्ड
कक्षा 6 से 8
- परीक्षा का समय - 10:00 से 12:30
- योग्यता - स्नातक के साथ बीएड
- प्रश्र पत्र 150 अंको का और 4 खंडों में होगा।
खण्ड 1 - बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र
खण्ड 2 - भाषा प्रथम का होगा। इसमें हिन्दी,ख् अंग्रेजी, उर्दु, सिंधी, गुजराती व पंजाबी में से एक का चयन करना होगा।
खण्ड 3 - भाषा द्वितीय का होगा। इसमें हिन्दी,ख् अंग्रेजी, उर्दु, सिंधी, गुजराती व पंजाबी में से एक का चयन करना होगा।
खण्ड 4 - कला स्नातक अभ्यर्थियों से सामाजिक अध्ययन तथा विज्ञान स्नातक अभ्यर्थियों से गणित व विज्ञान के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्नों का स्तर कक्षा छह से आठ के राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर होगा। लेकिन प्रश्नों का कठिनाई स्तर सीनियर सैकण्डरी स्तर होगा।


इस तरह के पूछे जाएंगे सवाल
बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र में लेवल एक के अभ्यर्थियों को 6 से 11 आयु के व लेवल दो के अभ्यर्थियों को 11 से 14 आयु के बच्चों के पठन एवं पाठन के स्तर से संबंधित शैक्षणिक मनोविज्ञान, विद्यार्थियों के विविध मानसिक स्तर उनकी आवश्यकता, उनसे अंतक्रिया व अच्छे शिक्षक के गुण एवं विशेषता आदि के बारे में समझ को परखने वाले प्रश्न पूछे जाएंगे। भाषा एक के प्रश्न पत्र में भाषा से सम्बंधित निपुणता की जांच हेतु तथा भाषा दो के प्रश्न पत्र में भाषा की सामान्य समझ सम्प्रेषण तथा उसकी बोधन क्षमता की परख हेतु प्रश्न पूछे जाएंगे।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography