Important Posts

Advertisement

वेतन में विसंगतियां दूर करने की मांग

जैसलमेर | राजस्थानशिक्षक संघ अंबेडकर ने उपखंड अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में बताया कि सातवें वेतन आयोग परिलाभ की जो अधिसूचना जारी गई है इससे कर्मचारियों में भारी रोष है।
जिला प्रवक्ता केशराराम बारूपाल ने बताया कि इस वेतन आयोग में छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर किए बिना नई विसंगतियां उत्पन्न करने के लिए यह आयोग लागू किया जा रहा है। साथ ही संगठन ने समिति के मुखिया के नियुक्ति का विरोध जताया है। ज्ञापन में सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट केंद्रीय कर्मचारियों के समान लागू करने, वेतन आयोग जनवरी 2016 से लागू कर समस्त परिलाभ दिलाते हुए माह अक्टूबर 2017 तक की एरियर राशि का भुगतान करने, छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। ज्ञापन देते समय जिला मंत्री अचलाराम, शिवलाल इणखियां, आंबाराम, राजेश मीणा सहित कई शिक्षक मौजूद रहे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography