Important Posts

Advertisement

पूरा वेतन दिलाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

मसूदा| राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2013 में तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती के दौरान पंचायत समिति मसूदा के अधीन नियुक्त 14 शिक्षकों को पूरा वेतन दिलाने की मांग करते हुए राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा द्वारा ज्ञापन सौंपा।
उपशाखा अध्यक्ष आनंदपाल सिंह राठौड़ एवं जिला मंत्री रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2013 में 14 शिक्षकों की नियुक्ति पंचायत समिति मसूदा में की गई थी। जिनका दो वर्ष का परिवीक्षा काल मार्च 2017 में पूर्ण हो गया, लेकिन वर्तमान में भी शिक्षकों को 13200 रुपए का वेतन ही दिया जा रहा है। इससे इन के परिवार का भरण पोषण भी पूरा नहीं हो पा रहा है एवं इन शिक्षकों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि जिले के भिनाय ब्लॉक जवाजा, ब्लॉक अरांई ब्लॉक के नवनियुक्त शिक्षकों को दो तीन माह से पूरा भुगतान मिल रहा है। मसूदा पंचायत समिति के नियुक्त 14 शिक्षक भी पूरा वेतन पाने के हकदार है। ज्ञापन में शिक्षकों को नवंबर 2017 से पूर्ण वेतन दिलवाने की कार्यवाही करने की मांग की गई। ज्ञापन देने के दौरान जिला महिला मंत्री सुरेखा शर्मा, कर्म सिंह, गिरि पाल सिंह, हेमलता, प्रियंका, दिलेंद्र सिंह, कृष्णा टाक, प्यारेलाल, मुकेश सहित शिक्षक मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography