Important Posts

Advertisement

शिक्षक और पंचायतीराज कर्मचारी संघ ने भी सातवें वेतनमान में विसंगति पर विरोध जताया

अध्यक्षता पीईईओ मणिलाल यादव ने की। विशिष्ट अतिथि हीना जोशी, सुरेंद्रसिंह चौहान रहे। शक्तावत ने संगठन को मजबूत करने, छात्र-छात्राओं के हितों के लिए काम करने का आह्वान किया।
इस दौरान शिक्षकों ने सरकारी स्कूलों को पीपीपी मोड पर देने का पुरजोर विरोध किया। इस दौरान केंद्र के समान सातवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देने, एरियर का नकद भुगतान करने, वर्ष 2012-13 के कर्मचारियों के रुके हुए एरियर का नकद भुगतान करने, वर्ष 2012- 13में लगे कार्मिकों का स्थाईकरण शीघ्र किए जाने, प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधक के पद पर पदोन्नति दी जाने, प्रबोधकों की स्थानांतरण नीति बनाए जाने पर प्रबोधकों को सामान्य अध्यापक की श्रेणी में किए जाने की मांग रखी गई। बैठक को जिलाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह चौहान, बाबूलाल डामोर, यशपाल सिंह ने संबोधित किया।

आनंदपुरी ब्लाॅक कार्यकारिणी में बहादुरसिंह पारगी ब्लाॅक अध्यक्ष, निर्भयसिंह उपाध्यक्ष बनाए गए। अरथूना ब्लाॅक कार्यकारिणी में ओमनारायण मीणा सरंक्षक, मोहनलाल डामोर अध्यक्ष, कमलजी मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हितेश व्यास उपाध्यक्ष, हरीश खांट महामंत्री, बालकृष्ण पांडव संगठन मंत्री, जयप्रकाश ताबियार सचिव, प्रभुलाल कटारा कोषाध्यक्ष और रामजीलाल मीणा को प्रवक्ता बनाया गया।

जिला कार्यकारिणी का विस्तार

इसदौरान जिला कार्यकारिणी का विस्तार कर संरक्षक मणिलाल यादव, सभाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान, उपाध्यक्ष बाबूलाल डामोर, महामंत्री यशपालसिंह चौहान, महिला मंत्री हीना जोशी, संगठन मंत्री प्रतापसिंह चौहान, बलभद्रसिंह चौहान को सचिव बनाया गया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography