Important Posts

Advertisement

रीट के ऑनलाइन फार्म भरने के लिए 2015 में जो पात्र, वो अब अपात्र कैसे?

अजमेर | राजस्थानअध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12वीं कक्षा वोकेशनल विषयों से पासआउट अभ्यर्थियों के लिए परेशानी बनी हुई है।
इस बार बारहवीं के विषयों वाले ऑप्शन में साइंस, कॉमर्स आैर आर्ट्स विषय ही दिए गए हैं, वोकेशनल नहीं हैं। जबकि वर्ष 2015 में यह विषय भी ऑप्शन में था। इस तरह की शिकायत रीट कार्यालय में पहुंची है। इधर, बोर्ड सूत्रों के मुताबिक इस ऑप्शन को अपडेट किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को किसी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

नागौर डेगाना के पालियास गांव के रहने वाले सुरेश कुमार जाट ने शिकायत में बताया कि वे वर्ष 2015 में रीट की द्वितीय स्तर की परीक्षा में शामिल हुआ था। सोशल साइंस विषय से इसके लिए आवेदन किया था। रोल नंबर 101025920 से रीट दिया गया। लेकिन इस बार जब ऑनलाइन आवेदन करना चाहा तो बारहवीं के विषयों में वोकेशनल को ऑप्शन में शामिल नहीं किया गया, इससे फार्म नहीं भर सका। उसने 1999 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा वोकेशनल विषय के तौर पर व्यवसायिक से पास की थी। जिसका रोल नंबर 316010 है। बीए किया, आैर फिर बीएड। अध्यापक भर्ती परीक्षा देने के लिए निर्धारित योग्यता होने के बावजूद इस बार रीट के लिए आवेदन करने में परेशानी रही है। फार्म में इस बार 12वीं के विषयों के ऑप्शन में साइंस, कॉमर्स आैर आर्ट्स ही दर्शाया जा रहा है, अन्य का कोई विकल्प नहीं है। जबकि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के लिए 2012 में टेट, 2013 में जिला परिषद की परीक्षा आैर 2015 में रीट दिया जा चुका है।

फैक्ट फाइल

{30 नवंबर है अंतिम तिथि है, इसी दिन रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

{ ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की कोई गलती हो जाती है तो सिर्फ एक अवसर ही अभ्यर्थी को ऑनलाइन करेक्शन का दिया जाएगा। इसके बाद किसी तरह के करेक्शन की अनुमति नहीं होगी।

{ रीट की वेबसाइट से 1 फरवरी को प्रवेश पत्र डाउनलोड किए जा सकेंगे। चालान मुद्रित कर निर्धारित बैंकों की शाखा पर शुल्क जमा 6 नवंबर से 27 नवंबर तक करवाया जा सकेगा।

{ रीट का आयोजन आगामी 11 फरवरी 2018 को राज्यभर में किया जाएगा। दो पारियों में परीक्षा होगी। द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आैर प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 से सांय 5 बजे तक आयोजित होगी।

{ प्रथम स्तर या द्वितीय स्तर दोनों में एक परीक्षा के लिए शुल्क 550 रुपए है। जबकि दोनों परीक्षाओं के लिए 750 रुपए शुल्क निर्धारित है।

सुरेश कुमार जाट।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography