Important Posts

Advertisement

ना वेतन मिला और ना ही बोनस, कोटड़ा के शिक्षकों का धरना, दिवाली नहीं मनाएंगे

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय का प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सारंगदेवोत के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टर बिष्णुचरण मल्लिक से मिला। जिला कोषाध्यक्ष पारस जैन ने बताया कि कोटड़ा ब्लॉक में लम्बे समय से शिक्षकों में अपने अनियमित वेतन को भारी रोष है।
हर माह वेतन देरी से मिलता है। दिवाली का त्यौहार है और अभी तक कई शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन और दिवाली बोनस का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे में शिक्षकों ने काली दिवाली मनाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर से वार्ता के दौरान शिक्षकों ने यह भी बताया कि एसीपी का लाभ लेने के लिए आवेदन के साथ शिक्षकों से 1500 रुपए प्रति शिक्षक वसूले गए थे। शिक्षा अधिकारियों से इसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने बताया कि उनकी सेवा पुस्तिका में रिकॉर्ड भी नियमित अपडेट नहीं होता। प्रतिनिधि मण्डल में कोटडा में कार्यरत शिक्षक राजनसिंह सिसोदिया, प्रकाशचन्द्र रेगर, जयन्तिलाल गर्ग, बनवारीलाल आदि थे।

राजसमंद : बोनस नहीं मिलने पर बिजली कर्मचारियों का धरना

राजस्थानबिजली कर्मचारियों को इस बार दीपावली बोनस नहीं मिलने पर बुधवार को विद्युत भवन के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया कि राज्य सरकार और ऊर्जा विभाग ने 2016-17 का बोनस इस वर्ष नहीं दिया। इससे पूरे प्रदेश में बिजली कर्मचारियों में आक्रोश है। भारतीय मजदूर संघ ने संयुक्त संघर्ष समिति विद्युत कर्मचारी, अभियंताओं ने विद्युत भवन पर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। कर्मचारियों का अतिरिक्त कार्य भत्ता दिलवाने की मांग अधीक्षण अभियंता से की। इस दौरान जिला संयोजक राजेश मिश्रा, सचिव नारायण सिंह राजपुरोहित, जगदीश सिंह तंवर, जिला महामंत्री दिनेश भदाला, जयसिंह पंवार आदि मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography