Important Posts

Advertisement

शैक्षिक सम्मेलनों के बाद 25 से होगी ग्रेड सैकंड शिक्षकों की काउंसलिंग

उदयपुर| ग्रेडसैकंड पद पर प्रमोशन के लिए प्रदेश के करीब 8 हजार शिक्षकों को 23 और 24 अक्टूबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के बाद पोस्टिंग दी जाएगी। शैक्षिक सम्मेलन और काउंसलिंग की तिथि में टकराव के चलते काउंसलिंग तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
अब काउंसलिंग तिथि 25 से 28 अक्टूबर के बीच तय की गई है। काउंसलिंग के जरिए पदोन्नति शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाएंगे। इनमें विकलांग, विधवा, परित्यक्ता आदि को प्राथमिकता दी जाएगी। जानकारी अनुसार उदयपुर सहित प्रदेश के सभी मंडल की वर्ष 2017-18 की हाल ही डीपीसी हुई थी। जिसमें वरिष्ठता के आधार पर प्रदेश के करीब 8 हजार शिक्षकों को प्रमोशन दिया जाना है। इसमें उदयपुर जिले में करीब 600 शिक्षक पदोन्नत होंगे। ऐसा होने से खासकर माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में शिक्षक मिल पाएंगे। गौरतलब है कि काउंसलिंग और शैक्षिक सम्मेलन की तिथि एक ही दिन होने से शिक्षक संघों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद शिक्षा विभाग ने इसमें बदलाव किया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography