Important Posts

Advertisement

शिक्षक शाला दर्पण शाला दर्शन पोर्टल का समय पर करें निष्पादन

कोटपूतली | आदर्श,उत्कृष्ट नोडल स्कूलों के संस्था प्रधानों की ब्लॉक स्तरीय निष्पादन समिति की सोमवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बैठक हुई।


एबीईईओ ओमप्रकाश भार्गव ने शिक्षको से शाला दर्पण शाला दर्शन पोर्टल सहित विभागीय सूचनाओं का निष्पादन समय पर करने की अपील की। उन्होने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए आवेदन नहीं करने वाले विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए नवंबर में एनएएस कार्यक्रम की सफलता के लिए जुटने के निर्देश दिए। प्रधानाचार्य विजया कौशिक, जोगेन्द्र सिंह राठी, महेश चंद गुप्ता ने उपरोक्त बिंदुओं पर अपने अनुभव प्रस्तुत करते हुए स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर की सूचना शाला दर्शन पर फीडिंग कराने, यू डाइस का अपडेशन करने, एसआईक्यू का प्रभारी संचालन करने को कहा। एबीईईओ भार्गव ने कार्यालय में निशुल्क पाठय पुस्तकों का मांग पत्र देने, विद्यालय में अक्षय पेटिका, फोटो युक्त संस्थान, ग्रीन बोर्ड की पूर्ति के निर्देश देते हुए 5 नवंबर तक शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र की फीडिंग की अपील की। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography