Important Posts

Advertisement

बेरोजगारों की विभिन्न मांगो को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

जयपुर। सरकार ने 21 दिन मे यदि बेरोजगारों की मांगो को नही माना तो अजमेर जिले मे 2 अक्टुबर को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ बेरोजगारों की महासभा का आयोजन करेगा फिर अजमेर बेरोजगार महासभा से बेरोजगार क्रान्ति की शुरुआत की जाएंगी और फिर बेरोजगारों और सरकार के बीच मे जंग होगी।

 
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने मांग की है कि शिक्षा विभाग मे 70 हजार से ज्यादा पद रिक्त पड़े है, इसलिए सरकार नई रीट शिक्षक भर्ती 40 हजार पदो पर निकाले और प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी, शिक्षक भर्ती एंव शारीरिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करे। 
संस्कृत विभाग मे प्रथम श्रेणी, द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति सरकार जल्द से जल्द जारी करे। राजस्थान पुलिस की भर्ती की विज्ञप्ति और LDC भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करे। बेरोजगार महासंघ कि मांग है कि LDC RPSC, पटवारी, ग्रामसेवक, विधालय सहायक एंव अन्य भर्तीयो की नियुक्ती प्रकिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। 
शिक्षा के मंदिरों का निजीकरण है दुर्भाग्यपूर्ण
शिक्षा का निजीकरण नही होने देगें और ना ही बेरोजगारों  के साथ अत्याचार होने देगें। आजादी के समय देश का संविधान निर्माण करते समय नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा का मौलिक अधिकार प्रदान किया गया था। 
परंतु वर्तमान सरकारो ने नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, परिवहन, पर्यटन, पशु चिकित्सा, विधुत वितरण जैसी लोक कल्याणकारी सेवाओं को निजी हाथों में सौपकर फिर देश को अप्रत्यक्ष रूप से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के एंव धनकुबेरो के हाथों में देने का काम कर रही है। जहां एक ओर निजीकरण से रोजगार के अवसर घटेंगे वही दूसरी ओर शिक्षित बेरोजगारो का शोषण होगा और अपने चहेतो को लाभ देने के लिए स्कुलो का निजीकरण किया जा रहा है। 

अतः राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ स्कुलो को PPP मोड़ पर देने का पुरजोर विरोध करता है। यादव ने बताया कि यदि सरकार ने बेरोजगारों के लिए नई भर्तियां निकालने की मांगों को नही माना और शिक्षा का निजीकरण एंव स्कूलों को PPP मोड़ पर देने के फैसले को नही बदला तो बेरोजगार 2 अक्टुबर को अजमेर बेरोजगार महासभा से बेरोजगार क्रान्ति की शुरुआत करेगें।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography