Important Posts

Advertisement

उल्टी गंगा... लेक्चरर पद छोड़ बन रहे थर्ड ग्रेड टीचर

राजस्थानलोक सेवा आयोग की स्कूल व्याख्याता भर्ती-2015 में चयनित कई तृतीय श्रेणी शिक्षक और वरिष्ठ अध्यापक वापस अपने पुराने पद पर जा रहे हैं।
गृह जिले से दूर मिली पोस्टिंग के कारण पारिवारिक परिस्थितियों का बहाना बनाते हुए उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग को पुराने पद पर जाने का प्रार्थना पत्र दे दिया। इसके बाद विभाग अब तक करीब 80 व्याख्याताओं को उनके पुराने पद के लिए रीलिव कर चुका है। बडी बात यह है कि चयन के बाद उन्होंने व्याख्याता के पद पर ज्वाइन भी कर लिया था।

आयोग ने वर्ष 2015 में विभिन्न विषयों के व्याख्याताओं के 13098 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी। लंबे इंतजार के बाद जून-जुलाई में चयनितों को पोस्टिंग भी मिल गई। इस भर्ती में कई ऐसे शिक्षक भी व्याख्याता के रूप में चयनित हो गए। जो पहले से तृतीय श्रेणी शिक्षक और वरिष्ठ अध्यापक के पद पर काम कर रहे थे। इनका पदस्थापन पहले घर के नजदीक या गृह जिले में था। लेकिन व्याख्याता भर्ती में इनको दूर दराज इलाकों में पोस्टिंग मिल गई। अभी 70 और व्याख्याता पुराने पद पर लौटने की कतार में है।

दो साल तक सीधी भर्ती के चयनित पुराने पद पर जा सकते हैं। करीब 150 व्याख्याताओं ने पुराने पद पर जाने की इच्छा जताई है। वेटिंग वालों को मौका देने के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे। -नथमलडिडेल, निदेशक,माध्यमिक शिक्षा बीकानेर

इन विषयों के निकले आदेश

हिंदीके 19 व्याख्याता, राजनीतिक विज्ञान के 25, रसायन विज्ञान के 4, जीव विज्ञान के 2, अंग्रेजी के 7, संस्कृत के 2, इतिहास के 4 और भूगोल के 16 व्याख्याताओं के पुराने पद वरिष्ठ अध्यापक या तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर जाने के आदेश निकाले जा चुके हैं। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography