Important Posts

Advertisement

आरपीएससी शिक्षक फोरम ने सरकार को कोसा

दौसा| शिक्षकफोरम के जिलाध्यक्ष प्रहलाद फाटक्या का कहना है कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण कर्मचारियों के हर वर्ग में असंतोष है, जो अपनी वाजिब मांगों के समर्थन में आंदोलनरत हैं। वे रविवार को नेहरू गार्डन मेंआयोजित बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के आंदोलन के रास्ते पर चलने के मद्देनजर इस बार 5 सितंबर को शिक्षक दिवस सादगी पूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष घनश्याम चौबदार ने कहा कि शिक्षक दिवस पर इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम स्नेह भोज फोरम ने स्थगित कर दिया है। इसी कड़ी में जिला मंत्री कालूराम मालपुरिया ने लालसोट बीईईओ के साथ कि गई अभद्रता की निंदा की तथा दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान शिक्षक समस्याओं का संकलन किया गया। बैठक को अभय सक्सेना, राजेश निर्वाण, अवधेश तिवाड़ी, मुरारी मीणा, भंवर राजेंद्र सिंह, प्रकाश बैरवा ने भी संबोधित किया।

हादसेमें युवक की मौत

दौसा| सैंथलथाना इलाके में ग्राम मालगवास के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बलदेवगढ़ निवासी विक्रम वीरेंद्र सिंह रैगर (30) शनिवार रात को मोटर साइकिल से जयपुर से गांव जा रहा था। मालगवास के समीप अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह उसका शव पुलिया के नीचे मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography