Important Posts

Advertisement

पंचायत सहायक भर्ती में विद्यार्थी मित्रों के स्थान पर अन्य अभ्यर्थियों के चयन का विरोध

भास्करन्यूज | चूरू ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक के पद पर हाल ही में जारी पहली सूची 42 अन्य अभ्यर्थियों को लगाने का विराेध शुरू हो गया है। बुधवार को विद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि जिले में 900 के करीब विद्यार्थी है, जबकि चूरू में पंचायत सहायक के 508 पद है, जिनकी संख्या बढ़ाई जाए। पंचायत सहायक की पहली सूची में 42 अन्य अभ्यर्थियों को लगाने पर नाराजगी जताई। ज्ञापन देने वालों में मांगीलाल सारण, ओमप्रकाश, आशुसिंह, विनोद कुमार नाई, सुरेश कुमार, राकेशकुमार मेघवाल, भानीराम, शिवप्रसाद सहित आिद विद्यार्थी मित्र थे।

तारानगर.राजस्थानविद्यार्थी मित्र शिक्षक संघ की बैठक बुधवार को पीडब्लूडी विश्राम गृह में हुई। मनोज शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विद्यार्थी मित्रों को पंचायत सहायक भर्ती में दरकिनार कर चहेतों को लगाने की निंदा की गई। विद्यार्थी मित्रों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की सीफारिशो पीईओं के चहेतों को पंचायत सहायक के पद पर भर्ती किया गया है, जिसको लेकर 27 मई को पंचायतीराज मंत्री राजेंद्र राठौड़ अन्य जनप्रतिनिधियों के सामने विरोध-प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा। सरदारशहर सादुलपुर के विद्यार्थी मित्र भी भाग लेंगे। बैठक में जसवंत दईया, अरूण स्वामी, महेंद्र, विजेंद्र खत्री, सुभाष वर्मा, महेंद्र सोलंकी आदि मौजूद थे। 

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography