Important Posts

Advertisement

शिक्षक बोले - प्रशिक्षण गैर आवासीय हो

राजस्थानशिक्षक संघ (शेखावत) की जिला कार्यकारिणी एवं तहसील अध्यक्ष और मंत्रियों की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अर्जुनराम लोमरोड़ नाथूराम ईनाणिया की अध्यक्षता में हुई।


बैठक में अखिल राजस्थान संयुक्त महासंघ की महारैली को लेकर समीक्षा, शिक्षकों के लिए जीपीएफ, एसआई, एनपीएस के अंशदान को वेतन से कटौती करने के बाद भी उनके खातों में जमा नहीं होने पर रोष प्रकट किया।

साथ ही कार्यवाही करने का प्रस्ताव लिया गया। 2012 में नियुक्त शिक्षकों के स्थायीकरण के लिए बीईईओ कार्यालयों से प्रस्ताव भिजवाने, ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण को गैर आवासीय करने की मांग रखी गई। इसके अलावा शिक्षकाें के हितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में जिले की 14 उप शाखाओं के चुनाव तिथियां घोषित कर पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इस दौरान रामस्वरूप चौधरी, चेतन राजपुरोहित, कानाराम साेणल, भगवान सेवदा, मोहम्मद सदीक, हनुमान चौधरी, संजय खुडख़ुडिय़ा, भींवाराम भाकर, पवन मांझू, हरजीत काला और मुरारीलाल मीणा आदि मौजूद रहे।

वहीं कोषाध्यक्ष रामनिवास धेडू उपशाखा अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन ने उपशाखा का सदस्यता शुल्क समय पर जमा करवाने की बात कही।

UPTET news

Recent Posts Widget

Photography